logo

अनुपयोगी एवं खुले नलकूप के जिओ टैगिंग सर्वे के संबंध में कोतमा व जैतहरी में बैठक सम्पन्न

अनूपपुर 24 अप्रैल 2024

अनुपयोगी एवं खुले नलकूप/बोरवेल/ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोके जाने के संबंध में सुरक्षा उपाय हेतु जारी दिशानिर्देश के अनुरूप जिले के नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों के जनपद क्षेत्र में नलकूप खनन के पश्‍चात् उसकी सुरक्षा एवं नलकूप के खुले होने की स्थिति में सुरक्षात्मक कार्यवाही के संबंध में समुचित प्रशिक्षण एवं ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार एवं सर्वे कार्य के संबंध में जनपद पंचायत कोतमा, अनूपपुर, जैतहरी में बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक में यांत्रिकी अधिकारी तथा जनपद व नगरीय निकायों के अधिकारी व कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के साथ ही पटवारी, हैण्डपंप तक्नीशियन, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा नगरीय निकाय के अमले को स्थापित नलकूप/अनुपयोगी नलकूपों का सर्वे कार्य एवं जिओ टैगिंग लोकेशन सहित 5 दिवस में सुनिश्चित करने के संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया।
कोतमा के जनपद सभागार में अनुविभागीय दण्डाधिकारी अजीत तिर्की तथा जनपद पंचायत जैतहरी सभागार में एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी व एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में दिशानिर्देश के अनुरूप सर्वेक्षण के संबंध में व सुरक्षात्मक उपाय के संबंध में अमले को अवगत कराया गया।

0
454 views